रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को फ्री यात्रा

By: Aug 16th, 2019 12:14 am

श्री पांवटा साहिब हाई-वे बस सेवा के मालिक बलविंद्र सिंह ने दी सौगात

नाहन -क्या हुआ यदि भगवान ने मुझे बहन नहीं दी है समाज की सभी माताएं बहनें एक समान होती हैं इसी जज्बे को लेकर जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित श्री पांवटा साहिब हाई-वे बस सेवा के मालिक बलविंदर सिंह ने रक्षाबंधन के पर्व पर भाई-बहन के अटूट रिश्ते को निभाने के लिए बस सफर करने वाली बहनों को निजी बस सेवा दी है बलविंदर सिंह का कहना है कि भले ही उसकी अपनी बहन नहीं है परंतु जो बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने जा रही हैं उनके लिए वह अपनी दो बसों में रक्षाबंधन व भैया दूज के अवसर पर मुफ्त बस यात्रा की सुविधा पिछले छह सालों से दे रहे हैं बलविंदर सिंह के इस समाज सेवा के जज्बे को आज हर कोई सलाम कर रहा है पावंटा साहिब निवासी बलविंदर सिंह की दो बसें श्री पांवटा साहिब हाई-वे के नाम से पावटा शिमलाएव दूसरी बस पांवटा साहिब नहान काला अंब रोड पर चलती है बलविंदर सिंह का कहना है कि जब हिमाचल प्रदेश सरकार एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को भैयादूज रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा की सुविधा देती है तो निजी बस मालिक क्यों नहीं दे सकते इसी जज्बे को लेकर बलविंदर सिंह ने पिछले छह सालों से रक्षाबंधन भाई दूज पर उनकी बसों में सफर करने वाली महिलाओं को निःशुल्क बस सुविधा की दी है बलविंदर सिंह ने बताया कि शिमला  से पांवटा साहिब आने वाली तथा पांवटा साहिब से  नाहन कालां अंब रोड पर जाने वाली श्री पांवटा साहिब बस सेवा में जो भी महिलाएं रक्षाबंधन भैयादूज के दिन गत छह वर्षों से सफर कर रही है उनसे कोई भी किराया नहीं लिया जाता है बलविंद्र सिंह को इस बात का जरूर दुख है कि उन्होंने इस मुद्दे को जिला सिरमौर निजी बस आपरेटर ह्ययूनियन के समक्ष भी रखा था परंतु यूनियन के सभी सदस्यों में इस बात को लेकर सहमति नहीं बन पाई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App