रक्षाबंधन त्योहार के लिए राखियां खरीदती महिलाएं

बंजार ।  रक्षाबंधन का पावन पर्व एक भाई-बहनों का पवित्र प्यार का एक प्रतीक है। इसी पावन पर्व के नजदीक आते ही बंजार बाजार की दुकानों के साथ उपमंडल के अन्य बाजार भी की दुकानें सज गई हैं। इस पर्व को मनाने के लिए उपमंडल की महिलाएं व लड़कियां काफी उत्साहित हैं। बंजार के राखी बिक्रेता मेधना कौल, वैंष्णवी शर्मा, राम पाल, राम मोहन, राधे श्याम आदि का कहना है कि इस साल पिछले साल की अपेक्षा कुछ दिन पहले मंदी का सामना करता पड़ा, परंतु एक दो दिनों से राखी की काफी बिक्री हो रही है। उपमंडल की महिलाओं आशा शर्मा, शीला कौल, इंदिरा दीपक, बीना दीपक, इंदिरा परमार, पूर्वा, अंजना, मीना, रजनी, रामेश्वरी, बबीता, गंगा, याशिका आदि का कहना है कि रक्षाबंधन के पावन पर्व को हम बड़ी धूमधाम से मनाती हैं।