रविदास मंदिर तोड़ने पर हंगामा

By: Aug 14th, 2019 12:20 am

मंडी में सड़कों पर उतरे समुदाय के लोग, दोबारा निर्माण को उठाई आवाज

मंडी -दिल्ली के तुगलकाबाद में कोर्ट के आदेशों पर तोड़े गए गुरु रविदास के मंदिर का विरोध हिमाचल में भी शुरू हो गया है। मंडी जिला में रविदास समुदाय के लोग मंदिर तोड़े जाने के विरोध में आज सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। शहर में रोष रैली निकालने के बाद समुदाय ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को अपना ज्ञापन भेजा और दोबारा से मंदिर निर्माण की मांग उठाई। गुरु रविदास मंदिर कमेटी मंडी के प्रधान इंद्रराज इंदु ने कहा कि मंदिर को तोड़कर रविदास समुदाय की आस्था को ठेस पहुंचाई गई है। इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंदिर को फिर से बनाने की मांग उठाई है और ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की गुहार भी लगाई है। वहीं रविदास समाज से जुड़े संजय संधू ने केंद्र और राज्य सरकारों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मंदिर का निर्माण जल्द नहीं किया गया तो फिर 21 तारीख को पूरे देश को बंद करके सभी लोग सड़कों पर उतरेंगे और इस विरोध प्रदर्शन के दौरान होने वाले नुकसान की सरकारें जिम्मदार होंगी। इनका कहना है हिमाचल जैसे शांत प्रदेश को शांत रहने दिया जाना चाहिए और इस प्रकार के कृत्य करके धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं किया जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App