रवि शास्त्री फिर बने टीम इंडिया के कोच

By: Aug 21st, 2019 12:23 am

रविशंकर जयाद्रिथा शास्त्री पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। वे 2014 से भारतीय क्रिकेट टीम के एक्टिंग डायरेक्टर भी हैं। रवि शास्त्री 1981 से 1992 के दौरान टेस्ट मैचों और एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे। रवि शास्त्री ने एक बाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में अपना करियर शुरू किया था और बाद में वे ऑलराउंडर के रूप में टीम में कमाल करते रहे।

स्टाइल

 एक बल्लेबाज के तौर पर रवि शास्त्री अपने प्रसिद्ध चपाती शॉट पैड्स पर फ्लिक  के के साथ डिफेंसिव रहे, परंतु वे अपने स्ट्राइक रेट को आवश्यकता के अनुसार बढ़ा लेते थे। रवि शास्त्री को उनके कद का बहुत फायदा मिला। उनके 6 फीट 3 इंच होने के कारण जहां वे फास्ट बॉलरों के विरुद्ध कुछ ही शॉट खेल पाते थे वहीं स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वे बहुत तेज उठाकर शॉट मारते थे।  शास्त्री मैचों में ओपनिंग करते थे या मिडिल ऑर्डर में आते थे। उनके करियर का खास पल उनके चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ चुने जाने पर था। वे 1985 की वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया में इस खिताब से नवाजे गए थे। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स के 1 ओवर में 6 छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।  हाल ही में कपिल देव के नेतृत्व वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने शास्त्री को दोबारा टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। शास्त्री का कार्यकाल 2021 टी-20 वर्ल्डकप तक रहेगा। शास्त्री के पिछले कार्यकाल में वनडे टीम में नंबर चार की समस्या बनी रही थी। रवि शास्त्री मंगलोरियन वंश के हैं। इनका जन्म बॉम्बे में हुआ है और डॉन बॉस्को हाई स्कूल, माटुंगा में पढ़ाई की है। एक किशोर के रूप में, उन्होंने क्रिकेट को गंभीरता से लिया। डॉन बॉस्को माटुंगा, के लिए खेलते हुए, शास्त्री 1976 के इंटर-स्कूल जाइल्स शील्ड के फाइनल में पहुंच गए, आखिरकार सेंट मेरीज से हार गए। अगले वर्ष, शास्त्री की कप्तानी में, डॉन बॉस्को ने 1977 में जाइल्स शील्ड जीता, उस स्कूल के इतिहास में पहली बार। स्कूल में, उनके कोच बीडी देसाई थे, जो एक बार टाटा और दादर यूनियन के खिलाड़ी थे। जबकि डॉन बॉस्को पारंपरिक रूप से स्कूलों की क्रिकेट में एक प्रमुख शक्ति नहीं थी, आर, पोदार कालेज ए जहां शास्त्री ने बाद में वाणिज्य का अध्ययन किया, कई अच्छे क्रिकेटरों का उत्पादन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App