राजस्थान के कारीगर पहुंचे..हाई-वे पर लाल बाग के राजा का दरबार

By: Aug 9th, 2019 12:21 am

मंडी-पठानकोट हाई-वे पर पुराना मटौर में कारीगरों ने सजाईं 500 प्रतिमाएं, गणेशोत्सव को प्रदेश भर से पहुंचने लगे आर्डर

गगल –पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय  राजमार्ग पर पुराना मटौर के पास भाद्रपद मास में दस दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव के निकट आते ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजस्थान से आए मोती लाल ने जमानाबाद रोड पर भगवान श्रीगणेश की मूर्तियों को बनाने का कार्य शुरू कर दिया है । मोती लाल बताते हैं कि वे तीन से चार महीने पहले मूर्तियां का आकर  बनाना शुरू कर देते हैं। मोती लाल  बताते हैं कि उन्होंने इस बार भी 500 के करीब श्रीगणेश भगवान की छोटी मूर्तियां और 100 के करीब बड़ी मूर्तियां बनाई हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास आधे फुट से लेकर साढ़े सात फुट की मूर्तियां हैं और मूर्तियों में नौ  प्रकार के रंगों का प्रयोग इस बार वह कर रहे है। उन्होंने बताया कि उनको एडवांस में मूर्तियां बनाने का आर्डर मिल जाता है और इस बार भी उनकी अब तक 30 से ज्यादा मूर्तियां बुक हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जोगिंद्रनगर, बैजनाथ, पालमपुर, नगरोटा बगवां, हमीरपुर, नादौन, देहरा, कांगड़ा, शाहपुर, छतड़ी, धर्मशाला, योल मकलोडगंज और अन्य जगह से ऑर्डर मिलते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास 100 रुपए से लेकर 12 हजार पांच सौ रुपए तक की मूर्तियां मिलती हैं। इस बार मोती राम के साथ दो पेंटर मुख्य रूप से इन मूर्तियों को रंग कर रहे हैं और साथ ही तीन महिलाएं जिनमें दो लड़कियां हैं, वे भी वाटर कलर से इन गणेश की मूर्तियों को विभिन्न प्रकार के रंगों से सजा रही हैं।

मूर्तियां को यहां-यहां से आते हैं आर्डर

राजस्थान से आए मोती लाल ने  बातते हैं कि जोगिंद्रनगर, बैजनाथ, पालमपुर, नगरोटा बगवां, हमीरपुर, नादौन, देहरा, कांगड़ा, शाहपुर, छतड़ी, धर्मशाला, योल मकलोडगंज और अन्य जगह से ऑर्डर मिलते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App