रामपुर में पुलिस थाने के पास उपद्रव

दर्जनों बाइक गिराए; शहरवासियों में भारी रोष, शरारती तत्वों के निशाने पर रहे बाइक और स्कूटर

रामपुर बुशहर -रात होते ही रामपुर में हुड़दंगियों का बोल बाला हो जाता है। फिर चाहे सड़कें हों या शहर की कोई गली ये हुड़दंगी कहीं भी उत्पात मचाने से नहीं कतराते। शनिवार को भी यहां पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। पुलिस थाने से महज 500 मीटर दूरी पर शरारती तत्वों ने चौधरीअड्डे में दर्जनों बाइक और स्कुटर गिरा दिए। ये पार्किंग नगर परिषद और प्रशासन द्वारा स्कूटर और बाईको के लिए अंकित की गई है। हैरानी की बात है कि यहाँ रात को गाडि़यों की रखवाली रामभरोसे है। न तो पुलिस प्रशासन की ओर से यहां कोई रात्रि गश्त के लिए तैनात है और न ही नगर परिषद की ओर से कोई चौकीदार। ऐसे मेें शहरवासियों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है। लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो आम लोगों का रात के समय अपने वाहनों को बाहर खड़ा करना मुश्किल हो जाएगा। रामपुर बुशहर में दिन ब दिन हुड़दंगियों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार रात को यहां के पुलिस थाने से करीब 500 मीटर दूरी पर चौधरी अड्डा स्थित दो पहिया पार्किंग स्थल पर शरारती तत्वों ने बाईक व स्कूटर को अपना निशाना बनाया। शरारती तत्वों ने यहां पर करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। शरारती तत्वों द्वारा वाहनों को क्षतीग्रस्त करने का मामला यहां पहली बार नही घटा है पहले भी कई बार लोगों के वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाऐं सामने आ चुकी है। गौर रहे कि रामपुर में शरारती तत्व केवल वाहनों में तोड़फोड़ तक ही सिमित नही है। कई स्थानों पर तो ये शातिर मंहगे सामानों पर भी हाथ साफ करने से नही कतरा रहे है। कुछ समय पूर्व भी शातिर पुलिस थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित हनुमान मंदिर का दान पात्र भी ले उड़े थे। जिनका अभी तक कोई सुराग नही लग पाया। शहर में लगातार होती अप्रिय घटनाओं को देखते हुए शहरवासियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त के पुख्ता प्रबंधन करने की मांग की है, ताकि शहर में उत्पात मचा रहे इन हुडदंगियों को काबू में किया जा सके।