रामपुर से हटेगा अतिक्रमण

नगर परिषद लगाएगी येलो लाइन, शहर के आगे दो से तीन फीट जगह छोड़ी जाएगी

रामपुर बुशहर -नगर परिषद रामपुर के सभागार में शनिवार को नगर परिषद और व्यापार मंडल रामपुर की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नप कार्यकारी अधिकारी विपिन ठाकुर ने की। बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक सूद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान बैठक में उपस्थित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों को निर्देश दिया गया कि शहर से अतिक्रमण तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। शहर में दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे किए गए कब्जे को नियमानुसार हटाया जाएगा। इसके तहत दुकानों के शट्टर के आगे दो से तीन फुट की जगह दी जाएगी। इसके लिए रविवार सुबह दुकानों के आगे नाप नपाई का कार्य किया जाएगा। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में अतिक्रमण न पनपे, इसके लिए रोजाना नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम दौरा करेगी, ताकि शहर में अतिक्रमण को जड़ समाप्त किया जा सके। इसके अलावा निर्णय लिया गया कि शहर के रास्तों में अतिक्रमण और नेशनल हाई-वे पांच में लगी रेहड़ी-फड़ी को तुरंत प्रभाव से हटाया जाएगा। एनएच किनारे चयनित लोगों को ही रेहड़ी-फड़ी लगाने की अनुमति दी जाएगी। नगर परिषद् ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि रामपुर बाजार में जिन दुकानदारों ने मंजेवालों को बिठा रखा है। अगर उन्हें दो दिनों में नहीं हटाया गया तो दुकानदारों के बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए जाएगे। यह फैसला बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत हो कर लिया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश गुप्ता, जेई राजेश शर्मा, गुरदास राम वर्मा, ध्रव शर्मा, निशु बंसल, करण शर्मा, वरूण शर्मा, नीतिश भारती, हितेश शर्मा, अभिषेक, राजेंद्र, पवन लाल गुप्ता, सुशील, विजेश गोयल, सुशील ठाकुर के अलावा कई अन्य अधिकारी एवं व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। उधर,विपिन ठाकुर कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद रामपुर बुशहर का कहना हैै कि  रामपुर बाजार में किसी भी अतिक्रमणकारी को बक्शा नहीं जाएगा। सोमवार से अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।