रामबाग में नेपाली समुदाय दो को मनाएगा तीज उत्सव

By: Aug 26th, 2019 12:22 am

मनाली -जिला में रह रहे नेपाली मूल के लोग मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज के बैनर तले दो सितंबर को अपना हरितालिका तीज धूमधाम से मनाने जा रहा है। इस उत्सव में वन परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उत्सव के सफल आयोजन को लेकर रविवार को संगठन द्वारा बैठक आयोजित की गई। उक्त उत्सव के सफल आयोजन के लिए रविवार को कमेटी का गठन किया गया। कमला शाही को अध्यक्ष, सुनीता को उपाध्यक्ष, अमृता गौतम को सचिव,रोजी को उप सचिव, विजेता कुमारी को कोषाध्यक्ष, मुस्कान छतरी को मुख्य सलाहकार, तारा, सोनू गौतम, सोनम, सोनमया, काली, माइली, नीमा, शेरपा, आशा, कांछि माया को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज के अध्यक्ष सायला ने उत्सव के सफल आयोजन में नेपाली मूल के लोगों से अपना सहयोग देने का आग्रह किया।  बैठक में संगठन के मुख्य सलाहकार जय बहादुर, तुला राम, कांछि तमांग, विजेता कुमारी, रवि व अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App