रामशहर बस अड्डा व नानक चौक पर सीसीटीवी कैमरे

By: Aug 7th, 2019 12:22 am

रामशहर -जिला पुलिस बद्दी एसपी रोहित मालपानी के दिशा निर्देशानुसार अपराधिक प्रवृत्ति, गुंडा तत्त्वों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए रामशहर बस अड्डा एवं नानक चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया चालू हो गई है। गौर हो कि इन सीसीटीवी कैमरों से यातायात नियमों की उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी कड़ी लगाम लगेगी। यही नहीं क्षेत्र में अगर कोई वारदात को अंजाम देकर भागने की कोशिश अज्ञात वाहन द्वारा की जाती है तो शीघ्र पुलिस की हिरासत में होगा। गौर हो कि इस मामले को पिछले दिनों आईपीएच रामशहर के तमाम इकाई ने इस मांग को थाना प्रभारी रामशहर रूप लाल के समक्ष प्रमुखता से उठाया था। क्षेत्र के प्रवुद्धजीवी व्यक्तियों, 23 पंचायत के नमाइंदों, युवक, महिला, सामाजिक, धार्मिक संगठन के तमाम अध्यक्षों, स्थानीय व्यावसायियों, व्यापार मंडल रामशरह के अध्यक्ष, बीडीसी देवी शरण, जिप सदस्य सुमन लता, पूर्व जिप सदस्य रानी शर्मा, पूर्व बीडीसी सहित सैकड़ों लोगों में विभाग के इस कार्य के तत्परता से लेने केे लिए खुशी जाहिर की व जिला पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी का आभार व्यक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App