राष्ट्रीय अवार्डी टीचर सुनील को विशेष पुरस्कार

By: Aug 2nd, 2019 12:01 am

धर्मशाला – शिमला स्थित राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में राज्य स्तरीय संपर्क स्मार्टशाला अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की। कार्यक्रम में प्राइमरी स्कूल बंडोल के राष्ट्रीय अवार्डी शिक्षक सुनील धीमान को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही बंडोल स्कूल के लिए स्मार्टशाला की अंग्रेजी किट भी प्रदान की गई, जिससे अब प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राएं स्मार्ट तरीके से अंग्रेजी बोलना और लिखना सीख पाएंगे। कार्यक्रम में कांगड़ा के शिक्षा खंड रक्कड़ की प्राथमिक पाठशाला बंडोल के अध्यापक सुनील धीमान ने जिला परियोजना अधिकारी राजेश चौधरी व शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा के साथ शिरकत की। समारोह में संपर्क प्रतिष्ठान के संस्थापक विनीत नायर, अध्यक्ष अनुपमा महापात्रा, राज्य परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा आशीष कोहली, शिक्षा निदेशक रोहित जम्बाल व अमरजीत शर्मा ने भी शिरकत की। 11 जिलों से इस कार्यक्रम में 24 खास शिक्षकों सहित प्रत्येक जिला के शिक्षा उपनिदेशक व जिला परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह में मुख्यमंत्री ने तीन महत्त्वाकांक्षी व नवाचारी योजनाओं का अनावरण किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App