राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता में दम दिखाएगी बीएम जैन स्कूल की निहारिका

नालागढ़ – बीएम जैन पब्लिक स्कूल नालागढ़ की छात्रा निहारिका चौहान चेन्नई के बैंगलोर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गायन प्रतिभा का जलवा बिखेरेगी। इस छात्रा ने अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास द्वारा आयोजित 20वीं राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाते हुए अपना चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए करवाया है, जिससे स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इस छात्रा का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और यह छात्रा अब चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जाएगी। स्कूल की प्रिंसीपल अनु कौशल ने बताया कि यह बड़े गर्व की बात है कि स्कूल की इस छात्रा का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास द्वारा 20वीं अणुव्रत नैतिक गीत गायन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी स्कूल कंडाघाट में किया था, जिसमें बीएम जैन स्कूल की छात्रा निहारिका चौहान ने कनिष्ठ वर्ग के एकल गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित बनाया है। संस्थान के प्रधान रमेश जैन, सचिव कुलदीप जैन, संजय जैन, राजेश जैन आदि ने इस छात्रा की उपलब्धि पर उसे बधाई दीं और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की रूचि के अनुरूप उसे हर प्रतियोगिता व प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए न केवल प्रोत्सहित किया जाता है, अपितु उनकी भागीदारी को भी सुनिश्चित बनाया जाता है, ताकि उनका समग्र विकास हो सके।