रिकांगपिओ अस्पताल आने वाले ध्यान दें

By: Aug 3rd, 2019 12:05 am

रिकांगपिओ—क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में मरीजों को लेकर पहुचने वाले तीमारदारों के लिए वाहन खड़ी करना एक बडी मुसीबत बनी हुई  है। बता दे कि मरीजों को लेकर अस्पताल  पहुंचने वाले तीमारदारों को अस्पताल परिसर में ही वाहन खड़ी करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नही है। अस्पताल के ओपीडी के मुताबिक अस्पताल प्रशासन द्वारा रोगियों के तीमारदारो के लिए जितनी पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई गई है व किसी भी सूरत में  पर्याप्त नही है। अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग के लिए स्थान न मिलने की सूरत में यदि कोई वाहन मालिक अस्पताल परिसर से बाहर सड़क किनारे वाहन खड़ी करता है तो उस वाहन का तुरन्त पुलिस द्वारा चालान कर दिया जाता है। नतीजन तीमारदारों के सामने हमेशा वाहन खड़ी करने को लेकर चुनोती बनी रहती है। कई बार तो यह भी देखा गया है कि अस्पताल परिसर में वाहन खड़ी करने को लेकर अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों के साथ तीमारदारों के बीच कहासुनी तक होती है।  संजीव,  हरीश, राजन नेगीएअरुण सहित कई लोगों ने बताया कि अस्पताल परिसर में एक साथ कई वाहनों को खड़ी करने  की पर्याप्त जगह उपलब्ध है लेकिन अस्पताल परिसर के अंदर अस्पताल कर्मचारियों के ही इतने अधिक वाहन खड़े रहते है जिस से मरीजो के तीमारदारों को वाहन खड़ी करने के लिए जगह ही नही मिल पाती। बताया तो यह भी जा रहा है कि कई वाहन तो ऐसे भी है जो  कई दिनों तक एक ही जगह पर खडे रहते है। इस से भी असुविधा उतपन हो रही होती है। अस्पताल प्रशासन को ऐसे सभी मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए मरीजो को पहले सुविधा  की प्राथमिकता पर बल देना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App