रिज…15 अगस्त को तैयारियां तेज

By: Aug 12th, 2019 12:21 am

लेफ्ट राइट लेफ्ट से परेड की रिहर्सल में जुटी पुलिस व एनसीसी कैडेट

शिमला -शिमला के रिज मैदान में सुबह, दोपहर व शाम के समय आजकल लेफ्ट राइट लेफ्ट की आवाज गूंज रही है। दरअसल शिमला राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार हो गया है। जिला प्रशासन ने इस दिवस के सफल आयोजन को लेकर पूरी तैयारियां कर दी हैं। वहीं इस अवसर पर होने वाली ऐतिहासिक परेड के लिए भी विभिन्न टुकडि़यां रिहर्सल में जुट गई हैं। बता दें कि शिमला में मनाए जाने वाले 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का आकर्षण परेड होगी। इसके लिए रिहर्सल शुरू हो गई है। जिला पुलिस, ट्रैफिक जवानों, होमगार्ड्स, अर्द्धसैनिक बलों, एनसीसी और एनसीसी की टुकडि़यां इस परेड में शामिल होंगी। परेड की रिहर्सल को लेकर स्थानीय लोगों और सैलानियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 1947 से लेकर आज तक सात दशक बीत गए हैं। वंदे मातरम का उद्घोष करते भारत मां की जय करते, न जाने कितने ही शहीदों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी पर भारत माता की गरिमा को दाग नहीं लगने दिया। लगभग एक शताब्दी के सतत संघर्ष और बहुमूल्य बलिदानों के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत विदेशी दासता से मुक्त हुआ। शिमला के वरिष्ठ लोग कहते हैं कि कितना ही खून इस क्रांति के यज्ञ की भेंट चढ़ गया, कितने ही शीश स्वतंत्रता के लिए भारत मां के लिए न्योछावर कर दिए। इसमें कोई शक नहीं कि आजादी पथ के पथिकों का एक बड़ा समूह सत्याग्रह एवं अहिंसक मार्ग पर आगे बढ़ा और उन्होंने देश की आज़ादी के लिए सतत संघर्ष किया। उनके योगदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता, लेकिन यह सोचना कि आज़ादी बिना खड्ग या ढाल के मिल गई या बिना रक्त बहाए मिल गई उन शहीदों की शहादत का अपमान होगा। जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और सरफरोशी की तमन्ना दिल में लिए क़ातिल की बाजुओं का जोर आज़माते हुए शहीद हो गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App