रोटरी पांवटा ने सम्मानित किए वरिष्ठ नागरिक

पांवटा साहिब में बैठक के दौरान क्लब के प्रेजिडेंट अनिल सैणी ने दिया सम्मान

पांवटा साहिब -रोटरी पांवटा लोनिवि विश्राम गृह में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के सभी वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक बैठक की गई। इस कार्यक्रम में बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए रोटरी पांवटा के प्रेजिडेंट अनिल सैणी ने कहा कि हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं। इनके योगदान से ही हमारे समाज और देश की तरक्की हो सकी है। इनके योगदान को हमारा समाज कभी नहीं भुला पाएगा। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन सोसायटी के प्रधान टीसी गुप्ता ने कहा कि यह पहला मौका है कि रोटरी पांवटा द्वारा सीनियर सिटीजन के साथ यह मीटिंग की गई।  उन्होंने भी रोटरी पांवटा को यह विश्वास दिलाया है कि शहर की डिवेलपमेंट के लिए वह रोटरी क्लब का हरसंभव सहयोग करेंगे। रोटरी क्लब पांवटा शहर के विभिन्न स्थानों पर जो अभियान चला रहे हैं उनमें वह उनका सहयोग करेंगे। रोटरी पांवटा ने भी उनके इस योगदान के लिए सीनियर सिटीजन सोसायटी का धन्यवाद किया है और यह विश्वास दिलाया है कि रोटरी पांवटा हर कदम पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ है। इस अवसर पर सुंदर लाल मेहता ने रोटरी पांवटा द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों के लिए प्रशंसा की। रोटरी पांवटा द्वारा सभी स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगवाई जा रही हैं। शहर में 25 छोटे डस्टबिन व स्कूलों में डेंटल चैकअप कैंप लगाए जाएंगे। सीनियर सिटीजन सोसायटी हमेशा रोटरी क्लब का सहयोग करती रहेगी और शहर की डिवेलपमेंट के लिए सीनियर सिटीजन सोसायटी साथ है।  इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी पांवटा हमेशा से जनहित के कार्यों में अग्रणी रही है। इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त रोटरी अध्यक्ष अनिल सैणी को बधाई भी दी। इस मीटिंग में रोटरी क्लब की तरफ से एनपीएस नारंग, सुमेश वर्मा, कविता गर्ग, हसमत राय गुप्ता, डा. प्रवेश सबलोक ने अपने विचार रखे। सीनियर सिटीजन सोसायटी की तरफ से टीसी गुप्ता, कुलवंत चौधरी, सुंदर लाल मेहता ने संबोधित किया। रोटरी पांवटा ने सबसे वरिष्ठ नागरिक टीसी गुप्ता को टोपी और शॉल देकर सम्मानित किया व राजेंद्र शर्मा को विदेश में जाकर सीनियर सिटीजन की तरफ से जो इंडिया टीम की अगवाई की उसमें ब्रॉज मेडल जीतकर जो उपलब्धि की है उसके लिए उन्हें समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर के सभी वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। रोटरी पांवटा से अध्यक्ष अनिल , सचिव राकेश , एनपीएस नारंग, हिमांशु , सुमेश वर्मा, हसमत राय गुप्ता, डा. प्रवेश सबलोक, गुरप्रीत, कविता, गुरमीत कौर, शांति स्वरूप, हरदेश बत्रा आदि भी मौजूद रहे।