रोनहाट में खेल मैदान कोपांच लाख

रोनहाट –जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र शिलाई के अधीन लादी क्षेत्र  का केंद्र बिंदु रोनहाट में अजटा एंड स्पोर्ट्स क्लब रास्त द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर लोकसभा सांसद शिमला सुरेश कश्यप व खाद्य आपूर्ति विभाग निगम हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सांसद ने  अपने संबोधन में खेल मैदान के लिए पांच लाख रुपए व 18,000 लीटर पानी के टैंक की क्षमता को बढ़ाकर 1.50 लाख लीटर टैंक के लिए  पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। उसके बाद खराब  मौसम के चलते उन्होंने  मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के तहत 91 परिबारों को गैस चूल्हे भी वितरित किए। तथा भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर समस्त उपस्थित जनता के बीच प्रकाश डाला। क्लब द्वारा उनका ढोल-नगाड़े व फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। भारी बारिश के दौरान दूरदराज क्षेत्र से आई टीमों को कबड्डी के खेल मैदान में काफी मुश्किलों का सामना करने में विवश होना पड़ा, जैसे ही टीम ग्राउंड में प्रवेश करती रही लगातार बारिश ने भी अपना कहर जमाए रखा। पिछले लगभग 24 घंटे से लगातार बारिश होती चली आ रही है। लोगों को भी भारी मशक्कत के पश्चात अपने घरों को पैदल चलने में मजबूर होना पड़ा। क्योंकि बारिश ने अपना जोड़ पकड़कर तबाही मचा कर रख दी है। इस दौरान मुख्यातिथि के साथ भाजपा के सभी कार्यकर्ता भी विशेष रूप से मौजूद रहे।