रोनहाट में रेनशेल्टर की दरकार

By: Aug 12th, 2019 12:15 am

11 पंचायतों के लोगों-राहगीरो को पेश आ रही दिक्कतें

रोनहाट –जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के अधीन लाधी महल क्षेत्र की 11 पंचायतों के केंद्र बिंदू रोनहाट में वर्षाशालिका न होने की वजह से यहां आने वाले आम लोगों के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों को भी रोजाना दिक्कतों का सामना करने में विवश होना पड़ रहा है। खासकर बरसात के दिनों में परेशानियां ओर भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। उपतहसील मुख्यालय होने के साथ-साथ दर्जनों समीपवर्ती पंचायतों का व्यावसायिक कस्बा भी रोनहाट है। लिहाजा कई प्रकार के सरकारी और बैंक संबंधी कार्यों, खरीददारी करने और राजनैतिक व सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से रोजाना हजारों लोग रोनहाट पहुंचते हैं। इसके अलावा रोनहाट में दो सरकारी व दो प्राइवेट स्कूल तथा एक कालेज है। इन सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए सैकड़ों विद्यार्थियों और शिक्षकों का भी रोजाना रोनहाट आना होता है, जिससे यहां पर लोगों को दुकानों के बाहर जमावड़ा लगा रहता है। इनमें से अधिकांश लोग बस में सफर करते हैं और बस के इंतजार में सड़क किनारे और दुकानों के बाहर खड़े रहते हैं। प्रतिदिन रोनहाट आने वाले हजारों लोगों के लिए यहां पर न तो बैठने के लिए कोई उपयुक्त स्थान है और न ही वर्षाशालिका है। ऐसे में बसों का इंतजार करने के लिए कोई उचित स्थान न होने के कारण मजबूरन यह लोग दुकानों के बाहर या अंदर खड़े होकर बसों का इंतजार करते हुए अकसर देखे जा सकते हैं। लोगों द्वारा दुकानों के अंदर और बाहर बसों का इंतजार करने की वजह से कई बार तो ग्राहकों को भी दुकान में प्रवेश कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पूरा दिन जहां दुकानदारों की दुकानदारी खराब होती है, वहीं इन लोगों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे ज्यादा परेशानी तो बरसात के दौरान होती है। जब लोग दुकानों के बाहर ही नहीं बल्कि अंदर भी जमावड़ा लगाकर खुद को भीगने से बचाने के चक्कर में दुकानदारों के सामान तक को नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा मुश्किल अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों, बच्चों और सामान के साथ आने जाने वाले लोगों को होती है। स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूरत सिंह मुनीम, जीवा राम शर्मा, सही राम शर्मा, लाला रण सिंह, रिंकू शर्मा, प्रताप धर्मेट, रति राम भारद्वाज, केदार सिंह, लाला संत राम, अजय चौहान, कुंदन शर्मा, गुड्डू पराशर, विनय रॉय, जाति राम, बलबीर सिंह, रमेश, सीता राम, कुलदीप चौहान आदि व्यापारियों ने बताया कि तकरीबन एक दशक पहले बाजार में पंचायत घर के समीप बनी वर्षाशालिका जर्जर हालत की वजह से गिर गई थी, जिसके बाद से वो जगह खाली पड़ी हुई है। उन्होंने रोनहाट में वर्षाशालिका का निर्माण करवाने की मांग की है, ताकि रोनहाट बाजार में आने-जाने वाले हजारों लोगों को तेज धूप और बारिश में बैठने की सुविधा मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App