रोरी के 133, इंग्लैंड को लंच तक 44 रन की बढ़त

By: Aug 3rd, 2019 6:08 pm

एजबस्टन –  रोरी बर्न्स की 133 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज़ टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक आठ विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिये जिससे उसकी बढ़त दो विकेट शेष रहते 44 रन हो गयी है। इंग्लैंड ने सुबह मैच की शुरूआत कल के 267 रन पर चार विकेट से आगे बढ़ाते हुयेकी थी। उस समय बर्न्स 125 रन और बेन स्टोक्स 38 रन बनाकर नाबाद क्रीज़ पर थे। लंच से पूर्व हालांकि मेज़बान टीम ने अपने दोनाें अहम विकेट गंवा दिये। लेकिन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 88 रन की अहम साझेदारी की। आईसीसी विश्वकप फाइनल के हीरो रहे स्टोक्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 96 गेंदों में आठ चौके लगाकर 50 रन बनाये। यह उनके टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक भी है। उनके 50 रन पूरे होते ही पैट कमिंस ने उन्हें कप्तान टिम पेन के हाथों कैच कराकर दिन का पहला और इंग्लैंड का पांचवा विकेट निकाल दिया। इसके बाद बर्न्स भी अधिक देर टिक नहीं सके जिन्हें नाथन लियोन ने पेन के हाथों ही कैच कराया। कल के नाबाद खिलाड़ी ओपनर बर्न्स ने अपने स्कोर में आठ रन ही जोड़े। वह 312 गेंदों में 17 चौके लगाकर 133 रन की शतकीय पारी के साथ छठे बल्लेबाज़ के रूप में आउट हुये। इसके बाद इंग्लैंड ने अपने विकेट जल्दी गंवाये और मोइन अली खाता खोले बिना लियोन का शिकार बने जबकि जॉनी बेयरस्टो को पीटर सिडल ने डेविड वार्नर के हाथों कैच कराकर आठवां विकेट निकाल दिया। स्टोक्स आठ रन ही बना सके और दोनों बल्लेबाज़ 300 के स्कोर पर ही आउट हो गये। लंच तक क्रिस वोक्स नाबाद 13 और स्टुअर्ट ब्रॉड नाबाद 11 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। आस्ट्रेलिया के लिये कमिंस, पैटिनसन, सिडल और लियोन को दो दो विकेट मिले।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App