रोहड़ू में एक साल में बदले 228 टीचर्ज

दाड़नी के बागीचे में शिफ्ट होगी सब्जी मंडी; कटासनी में स्टेडियम, दुधाल्टी में बनेगी शूटिंग रेंज

शिमला -प्रदेश सरकार द्वारा रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में एक साल में 228 शिक्षकों का तबादला किया गया है। विधायक मोहन लाल ब्राक्टा द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने यह जानकारी दी। लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में प्राचार्य का एक, सह आचार्य के 6 और अध्यापकों के 307 पद खाली पड़े हुए हैं। खाली पदों को भरने के लिए पद्दोन्नति और सीधी भर्ती द्वारा भरने की प्रक्रिया जारी है। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा पूछे गए एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि शिमला सब्जी मंडी को दाड़नी के बागीचे में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए पहले टेंडर आमंत्रित कर काम भी अवार्ड किया गया था। जिस कांट्रेक्टर को इसका काम मिला था उसने काम ही शुरू नहीं किया। इसके बाद नए सिरे से एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द काम शुरू होगा। शिमला ग्रामीण के तहत आने वाले ग्राम पंचायत दुधाल्टी के लोहारब में शूटिंग रेंज व स्किल डिवेल्पमेंट सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 30 अगस्त को ज्वाइंट इंस्पेक्शन होगी। इसमें शूटिंग एसोसिएशन के तकनीकी अधिकारियों के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। विधायक विक्रमादित्य सिंह के सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी। इस पर 6 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र के तहत पड़ने वाले कटासनी में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 14 करोड़ 86 लाख 52 हजार का बजट लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है। इसमें 40 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं।

रामपुर में 62 लाख से बनेगी सब्जी मंडी

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही सब्जी मंडी बनेगी। कांग्रेस विधायक नंदलाल द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में कृषि मंत्री ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 62 लाख 86 हजार 284 की लागत से रामपुर के डकोलड़ में सब्जीमंडी भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए फेस मैनर में कार्य शुरू किए जाएंगे। भवन निर्माण के लिए मार्केटिंग कमेटी जल्द ही कन्सल्टेंट नियुक्त कर दिए जाएंगे।