रोहडूू में 230 मिलीमीटर बारिश

By: Aug 19th, 2019 12:16 am

शिमला -जिला शिमला में बारिश ने तांडव मचा दिया हैै। मूसलाधार बारिश ने जिला में जनजीवन का अस्त-व्यस्त कर दिया हैै। जिला शिमला में बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिला के रोहडू मेें सबसे अधिक 230 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई हैै। शिमला में 153 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो पिछले 11 वर्षों के  दौरान 24 घंटोंं के दौरान सवार्धिक आंकी गई है। जिला शिमला में बीते शनिवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। जिला में शनिवार शाम के समय झमाझम बारिश शुरू हुई, जो क्रम रात भर जारी रहा। इस दौरान जिला के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिला के रोहडू में भारी बारिश हुई हैै। भारी बारिश के कारण रोहडू में जनजीवन की रफ्तार थम सी गई है। रोहडू में 230 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग से प्राप्त आंकडोंं के तहत रोहडू मेंं सदियों बाद बारिश ने ऐसा कहर मचाया है। विभाग के पास रोहडू में बारिश के अंतिम आंकडे 227 मिलीमीटर के हैं, जो कई वर्ष पूर्व के हैं। शिमला की बात करें तो शिमला में वर्ष 2008 के दौरान सितंबर माह में 177.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इसके बाद शिमला मेंं 24 घंटों के दौरान यह सबसे ज्यादा बारिश हुुई है। इसके अलावा जिला शिमला के कुफरी में 94, कुमारसैन में 91 और रामपुर में 67 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश से शिमला के अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट आई है। अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिराटव आई है। वहीं बारिश से न्यूनतम तापमान मेंं भी तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई हैै। शिमला का न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 15 डिग्री तक पहुंच गया है। बारिश से जिला शिमला में ठंड बढ़ गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App