रोहडू में 26 सड़कें बंद

By: Aug 23rd, 2019 12:23 am

रोहडू – रोहडू में इन दिनों सेब सीजन चल रहा है और ट्रैफिक की व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए जल्दी ही शिमला से अतिरिक्त पुलिस कर्मी को यहां पर तैनात किया जाएगा। अतिरिक्त बल यहां पर सेब सीजन के दौरान अंत तक डटा रहेगा। इस सप्ताह रोहडू उपमंडल में बरसात हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे जिलाधीश शिमला ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान ने बताया कि उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों मे बरसात की तबाही के चलते सडकोंए पेयजल व बिजली की आपुर्ति पुरी तरह ठप्प हो चुकी थी लेकिन प्रशासन के लगातार राहत अभियान व विभिन्न विभागों के सहयोग से अब स्थिति समान्य होती जा रही है। अभी रोहडू में 26 सड़कें अवरूद्व चल रही हैं जिन्हें दो दिन के अंदर बहाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन रोहडू, जुब्बल सहित चौपाल के विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों मे राहत व बचाव अभियान को जारी रखा हुआ है। रोहडू क्षेत्र मे सेब सीजन के चलते इस प्रकार की आपदा आने से मुख्य सड़कों को तो खोला जा चुका है, लेकिन गांवों को जोड़ने वाली अनेक सड़कों पर अभी भी काम चल रहा। जल्द ही उन सड़कों को भी वाहनों के योग्य बहाल करने के निर्देश लोनिवि को दे दिए गए हैं। डोडरा क्वार सड़क जो अब तक बंद है जल्द ही यहां पर भी वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी।

अवैध डंपिंग का सख्ती से होगा  निपटारा

रोहडू सहित अन्य जगहों का मुआइना करते हुए डीसी शिमला ने पाया कि  नाबार्ड व अन्य योजनाओं के अंर्तगत बन रही सड़कों के निर्माण के चलते संबधित ठेकेदारों ने अवैध रूप से मलबा नदी व नालों के किनारे गिराया है, जो पानी के अधिक बहाव के चलते विनाश का रूप दे रहा है। इस बारे मे जल्द जांच की जाएगी। वहीं सभी प्रकार की छोटी व बड़ी सड़कों को सेब सीजन के चलते प्रशासन को सीधे निर्देश है कि जल्द से जल्द इस बंद पड़ी सड़कों को खोला जाए, ताकि बागबानों का सेब बाजार तक पहुंच पाए। वहीं, आपदा के चलते जिन पेयजल योजनाओं की सप्लाई कट चुकी है। उन्हे अस्थायी रूप से जोड़कर पेयजल आपूर्ति से बहाल की जाए। वहीं स्कूल के भवनों को निरीक्षण करने के आदेश दे दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App