रोहित प्लेइंग इलेवन से बाहर

By: Aug 23rd, 2019 12:06 am

एंटीगा – वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने भारत के खिलाफ बारिश के कारण विलंब से शुरु हुए पहले क्रिकेट टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। यह दोनों टीमों के बीच दो मैंचों की सीरीज का पहला टेस्ट है। दोनों ही टीमें इस मैच से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कर रही हैं। होल्डर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस के बाद कहा कि यदि वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते। विराट ने टॉस के बताया कि मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल इस मैच में ओपनिंग कर रहे हैं। चोट से उबर कर 18 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले रिद्धिमान साहा, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, बल्लेबाज रोहित शर्मा, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज उमेश यादव को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है। रोहित को एकादश में खेलाने को लेकर काफी चर्चा चल रही थी, लेकिन टीम प्रबंधन ने उपकप्तान अजिंक्या रहाणे पर ही भरोसा किया। विकेटकीपर रिषभ पंत को बरकरार रखा गया है, जिससे साहा को अभी इंतजार करना होगा। टीम में एकमात्र स्पिनर के रुप में लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को जगह मिली है, जबकि अश्विन और कुलदीप को बेंच पर बैठना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App