लकड़ी की तस्करी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

गगरेट  – बहुमूल्य वन संपदा की तस्करी कर एक पिकअप ट्राला में ले जा रहे दो लोगों को गगरेट पुलिस ने लकड़ी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस मान कर चल रही है कि उक्त लकड़ी सरकारी भूमि से काटी गई है। इसके चलते पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार रात्रि गगरेट पुलिस व वन विभाग की टीम ने कलोह गांव के समीप नाका लगाया हुआ था। इसी बीच पुलिस को एक पिकअप (एचपी 72 बी 9227) को जांच के लिए रोका तो उसमें शहतूत, सरींह व रजैण प्रजाति के पेड़ों की लकड़ी पाई गई। लकड़ी ले जा रहे लोगों के पास कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे। पुलिस व वन विभाग की टीम को शक है कि उक्त लकड़ी सरकारी भूमि से काटकर रात के अंधेरे में तस्करी कर ले जाई जा रही थी। इसके चलते पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अश्वनी कुमार निवासी बड़ोह व विजय कुमार निवासी थप्पलां को गिर तार कर लिया है। डीएसपी मनोज जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।