लदरौर में स्कूली खेलें, जीत को जुटे छात्र

By: Aug 17th, 2019 12:20 am

विधायक कमलेश कुमारी ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज, 18 स्कूलों के 300 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

लदरौर -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर में अंडर-19 वर्ग लड़कों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भोरंज विधायक कमलेश कुमारी द्वारा किया गया। इस खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के लगभग 300 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय लड़कों की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन वालीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरवाड़ का मुकाबला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी से हुआ, जिसमें भरेड़ी विजयी रहा। बैडमिंटन में शांति निकेतन का मुकाबला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं से हुआ, जिसमें शांति निकेतन भरेड़ी की टीम विजयी रही। इस अवसर पर सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा उच्चतर राजेंद्र शर्मा, को-आर्डिनेटर अजीत शर्मा, चमन लाल, झरलोग पंचायत प्रधान नरेश ठाकुर, एसएमसी प्रधान राज कुमार, प्रधानाचार्य जाहु नरोत्तम, प्रधानाचार्य भरेड़ी रमेश ठाकुर, जगदीश रनौत,  हिम गुरुकुल स्कूल लदरौर के प्रबंधक राजेश ठाकुर, देवराज, देश राज, सुमन बन्याल, राकेश अत्री, जगत ठाकुर, अंजु ठाकुर, भाजयुमो भोरंज ब्लॉक अध्यक्ष अजय शर्मा, प्रधान पट्टा दिनेश ठाकुर, ग्राम कंेद्र अध्यक्ष सुभाष सोनी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App