लदवाड़ा में पठानकोट हाई-वे टूटा

By: Aug 18th, 2019 12:14 am

रैत के पास एनएच का आधा हिस्सा बहा, गाडि़यों का गुजरना खतरे से खाली नहीं 

धर्मशाला    -सुरक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण माना जाने वाला पठानकोट-मंडी हाई-वे शाहपुर के लदवाड़ा के निकट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। तीखे मोड़ के साथ ही सड़क मार्ग का आधे से अधिक हिस्सा निकल गया है। व्यस्त सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नियमित होती रहती है। यह सड़क मार्ग सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्त्वपूर्ण माना जाता है। जे एंड के साथ सटे कांगड़ा एयरपोर्ट व नौवीं कोर से पठानकोट को जोड़ने वाले इस मार्ग के महत्त्व को देखते हुए ही इसे फोरलेन करने की योजना पर काम चल रहा है। बावजूद इसके महकमें के समय पर न जागने से अब व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि यह सड़क मार्ग करीब एक साल से भी अधिक समय से क्षतिग्रस्त है, लेकिन विभाग ने टेंडर करने से आगे इस कार्य का फालोअप नहीं किया और अब हालात बेकाबू होकर चुनौती बनने लगे हैं।  करीब आधा दर्जन से अधिक हादसों का गवाह बन चुके क्षतिग्रस्त पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग के लदवाड़ा के निकट बरसात के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। शनिवार को सड़क मार्ग का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया, जिससे अब वाहनों को निकालने के लिए मात्र थोड़ा ही स्थान बचा है। उधर, मौके का मुआयना करने पहुंचे एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर का कहना है कि उन्होंने संबंधित विभाग को सड़क  को खुला करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश जारी किए हैं।  उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति का कहना है कि  उन्होंने स्वयं भी विभिन्न स्थानों का दौरा कर हालात का जायजा लिया है और सभी एसडीएम व अधिकारियों को आपदा में जनता के साथ खड़े रहने के निर्देश दिए हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App