लाडा के करोड़ों रुपए फंसे

By: Aug 17th, 2019 12:19 am

दर्जनों पन विद्युत परियोजनाओं ने बिजली पैदा करनी तो शुरू कर दी, लेकिन लाडा की राशि देने में कर रही आनाकानी

रामपुर बुशहर –रामपुर के दर्जनों पॉवर प्रोजेक्ट लाडा की करोड़ों की राशि पर कुडंली जमाए हुए है। लाडा वो स्कीम है जिससे संबंधित प्रभावित पंचायतों का विकास होना संभावित होता है। लेकिन हैरानी की बात है कि अभी तक रामपुर में दर्जनों पॉवर प्रोजेक्टों ने ये राशि प्रशासन के पास जमा नहीं की है। जबकि कई प्रोजेक्टों में बिजली बनने का क्रम काफी समय से शुरू हो गया है। नियम ये कहते है कि जब प्रोजेक्ट कमीशन होगा उससे पहले संबंधित पॉवर प्रोजेक्ट को अपनी कुल लागत का एक प्रतिशत राशि लाडा के तहत प्रशासन के पास जमा करनी होती है। लेकिन पॉवर प्रोजेक्ट प्रबंधन इस बात को बिल्कुल हल्के में ले रहे है। जानकारी के मुताबिक रामपुर उपमंडल में अभी दो दर्जन से अधिक छोटे व बड़े प्रोजेक्ट चल रहे है। जिसमें अधिकतर प्रोजेक्टों में बिजली पैदा होनी शुरू हो गई है। लेकिन ये प्रोजेक्ट लाडा की राशि अभी तक जारी नहीं कर रहे है। ऐसे में संबंधित प्रशासन को भी इन प्रोजेक्टों से ये राशि निकालना गले की फांस बन चुका है। यहां बताते चले कि जब किसी भी क्षेत्र में पॉवर प्रोेजेक्ट बनता है तो ये पॉलसी में अंकित होता है कि संबंधित प्रोजेक्ट को कुल लागत का एक प्रतिशत लाडा को जमा करना होता है। इस राशि को संबंधित प्रभावित पंचायतों के विकास कार्यों पर खर्च किया जाना प्रस्तावित होता है। लेकिन हैरानी की बात है कि पॉवर प्रोजेक्ट अपनी बिजली तैयार कर फायदा ले रहे है लेकिन जो वायदे उन्होंने प्रोजेक्ट शुरू होने पर किए थे उसे वह दरकिनार कर रहे है। इसी संबंध में शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में उपमंडलाधिकारी नरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें पंद्रहबीस क्षेत्र व किन्नू पंचायत में स्थित प्रोेजेक्ट प्रबंधन को बुलाया गया था। एसडीएम ने सभी प्रोेजेक्ट प्रबंधन के अधिकारियों को ये हिदायत दी कि वह जल्द से जल्द लाडा की तय राशि जल्द से जल्द प्रशासन के समक्ष जमा करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह ग्रामीणों के आक्रोश को तैयार रहें। जिसमें प्रशासन किसी भी तरह से ग्रामीणों व प्रोजेक्ट प्रबंधन के बीच मध्यस्थता नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अधिकतर प्रोजेक्ट प्रबंधन इस बात को हल्के में ले रहे है। जो ठीक नहीं है। एसडीएम ने हैरानी जताते हुए कहा कि प्रोजेक्ट में बिजली उत्पादन से पहले लाडा की राशि जमा हो जानी चाहिए थी। लेकिन अभी तक 3 करोड़ के लगभग लाडा की राशि फंसी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App