लाहुल में पर्यटन उत्सव का आगाज

By: Aug 2nd, 2019 12:10 am

केलांग—जिस्पा में गुरुवार को तीन दिवसीय पर्यटन उत्सव का शुभारंभ किया गया। इस दौरान वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पर्यटन उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिकरत करते हुए पर्यटन उत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान जहां लाहुल-स्पीति घूमने आए सैलानियों को जहां हिमालयी संस्कृति की झलक देखने को मिली, वहीं उत्सव में लेह-लद्धाख, लाहुल-स्पीति से लेकर नेपाल तक की संस्कृति की झलक अगामी दो दिनों तक देखने को मिलेगी। गुरुवार को शुरू हुए पर्यटन उत्सव में कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। उत्सव का आगाज लाहुल नृत्य से किया गया। उसके बाद जहां स्थानीय लोक कलाकारों ने लाहुली गीतों पर लोगों को जमकर नचाया। यहां आयोजित तीन दिवसीय पर्यटन उत्सव में शुक्रवार को लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि तीन अगस्त को लाहुल-स्पीति के स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय उत्सव का विधिवत समापन करेंगे। लाहुल के पर्यटन उत्सव में हिमाचल की संस्कृति से जहां लोग रू-ब-रू हो रहे हैं, वहीं लाहुल-स्पीति की पारंपारिक वेशभूषा में कलाकार नजर आ रहे हैं। उत्सव की खास बात यह है कि उत्सव में एक विशेष प्रतियोगिता लाहुली पहनावे को लेकर की जा रही है, जिससे देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ जिस्पा में उमड़ रही है। यही नहीं, इस उत्सव में खेंडुंग असंग रिपोछे द्वारा बोद्ध धर्म पर प्रवचन भी दिए जा रहे हैं। पर्यटन उत्सव के चेयरमैन रिगजिन हयरपा ने कहा कि उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम के साथ लोगों को बोद्ध धर्म से जुड़े हुए ग्रंथों व उनमें दिए संदेशों से भी अवगत करवाया जा रहा है। आयोजन समिति के महासचिव दोरजे ठाकुर व रमेश  ने बताया कि पर्यटन उत्सव के  अगाज पर जहां लाहुली संस्कृति से लोगों को रू-ब-रू करवाया गया, वहीं लाहुल-स्पीति घूमने आए सैलानियों ने भी उक्त उत्सव में शिरकत की। उन्होंने कहा कि इस दौरान लद्दाख फिल्म सोसायटी द्वारा लद्दाखी समूह नृत्य की प्रस्तुती भी दी गई। उन्होंने बताया कि उक्त पर्यटन उत्सव में  लेह के युवा गायक फैजल खान, पदमा डोलकर,  डोलमा तेंजिन शेख, रोजी शर्मा,  रमेश ठाकुर, अनिल सूर्यवंशी, प्रभात नेगी, सुनीता भारद्वाज अपनी दमदार प्रस्तुतियां देंगे। उधर, पर्यटन उत्सव का शुभारंभ करने लाहुल पहुंचे वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आयोजकों को उत्सव के आयोजन पर बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App