लैब में पानी, एक्स-रे की पुरानी कहानी

By: Aug 17th, 2019 12:12 am

भराड़ी -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में रोगी कल्याण समिति की बैठक उपमंडलाधिकारी नागरिक शशिपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी के बारे में विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर चर्चा हुई। एसएमओ डा. डीडी शर्मा ने अस्पताल का वार्षिक लेखा-जोखा व आगामी  बजट के बारे में चर्चा की। इसके साथ ही अस्पताल में अभी तक जो कमियां व समस्याएं है, उनके बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि अस्पताल की सुरक्षा दीवार की रिपेयर बाकी है, अवैध कब्जों को लेकर निशानदेही, लैब में पानी घुसने की समस्या, आरकेएस कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की मांग, वोल्टेज समस्या, एक्स-रे मशीन का न चलना, सीसीटीवी कैमरे बंद व एक सहायक टेक्निक लैब टेक्नीशियन की जरूरत है, के बारे में अगवत करवाया। एसडीएम शशि पाल शर्मा ने कहा कि जो भी समस्याएं या खामियां हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने एसएमओ भराड़ी को निर्देश दिए कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार किया जाए, ताकि अगली बैठक में यह कमियां न रहे। उन्होंने कहा कि ने कहा कि हम लोगों की सेवा के लिए हैं व व्यवस्था में सुधार करके अच्छी सेवाएं दें। इस मौके पर विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि अस्पताल को 50 बिस्तर का अस्पताल करने की अनुमति सरकार से मिलने पर लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। भराड़ी अस्पताल क्षेत्र के लगभग दर्जनों पंचायतों का केंद्र बिंदू है, जिसका स्थानीय जनता भरपूर फायदा ले सकेगी व रोगियों को आपातकालीन में भी दवाई उपलब्ध हो, ताकि रोगियों को सेवा व व्यवस्था अच्छी मिल सकें और जनता को लाभ हो सकें। रोगियों को अच्छी सुविधा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि  महिला वार्ड में जल्द ही ऐसी व्यवस्था शुरू की जाए, ताकि मरीजों को अस्पताल में बेहतर वातावरण मिल सकें। इस मौके पर बीएमओ घुमारवीं डा. अभिनीत शर्मा, बीडीओ घुमारवीं जीतराम, डा. आदित्य शर्मा, सुरेश चंदेल, हेमराज ठाकुर, सहायक अभियंता शशिकांत शर्मा, आईपीएच सहायक अभियंता रविंद्र रणौत, बीडीसी चमन शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, दुनी चंद शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App