ल्हासे गिरने से धर्मपुर-स्योह-संधोल सड़क ठप

धर्मपुर -गुरुवार रात से ही पूरे क्षेत्र में बारिश हो रही है, हालांकि इस बारिश से कहीं ज्यादा नुकसान होने की सूचना तो प्राप्त नहीं हुई है, परंतु बारिश से क्षेत्र की सात सड़कें शुक्रवार सुबह तक यातायात के लिए ल्हासे गिरने से बंद हो गई थीं। बारिश से बंद हुई इन सड़कों को दोपहर तक यातायात के लिए खोल दिया है, लेकिन धर्मपुर-स्योह-संधोल सड़क खबर लिखे जाने तक यातायात के लिए बंद है। धर्मपुर स्योह संधोल सड़क गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे प्रौन ढांक में पहाड़ी के दरकने से बंद हो गई थी। गुरुवार को पहाड़ी दरकने से करीब तीस मीटर तक की सड़क पर भारी चट्टानंे व मलबा गिरा हुआ था, जिसे विभाग दो जेसीबी मशीन लगाकर लागतार साफ करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक विभाग सड़क को यातायात के लिए बहाल करने में सफल नहीं हुआ है। इसके साथ ही  धर्मपुर-सतरेहड़ वाया मठी-बनवार, मंडप-मैगल, हयोलग से पैहड़, कांढापत्तन जोगीखाला, कलोग छात्र, चकयाना से बैरी आदि सड़कें बंद रहीं, जिन्हें दोपहर तक विभाग ने यातायात के लिए बहाल कर दिया है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता जयपाल नायक ने कहा कि आठ सड़कें बंद हुई थीं। उनमें से सात को यातायात के लिए बहाल कर दिया है।