वन है तो जल है, जल है तो कल हैः योगी

By: Aug 9th, 2019 7:11 pm

प्रयागराज –  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वन है तो जल है और जल है तो कल यानी जीवन है। इसलिए प्रदेश सरकार वृक्षारोपण को एक आंदोलन का रूप देने को संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां परेड ग्राउंड पर पौध वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि शाम करीब बजे तक पूरे प्रदेश में 22 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “आज प्रदेश में एक एक जगह वृक्ष लगाने की जो कार्रवाई हो रही है, उसे डिजिटल मैपिंग से हमने जोड़ा हुआ है। इसके साथ ही जियो टैगिंग की भी व्यवस्था की है।” भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री योगी ने कहा, “चुनाव में जिस तरह सेक्टर और जोनल स्तर पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाते हैं, उसी तरह पूरे प्रदेश में सेक्टर, जोनल स्तर पर वृक्षारोपण की जिम्मेदारी दी है । साथी ही जवाबदेही भी तय की है। अगले साल उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आज तीन रिकार्ड बनने जा रहे हैं। पहला रिकार्ड, प्रथम एक घंटे में सुबह 9 से 10 बजे के बीच में पांच करोड़ वृक्षों का रोपण पूरे प्रदेश में एक साथ हुआ। दूसरा रिकार्ड प्रदेश के अंदर एक स्थान पर राज्यपाल महोदया के सानिध्य में कासगंज में 1,01,000 वृक्षों का रोपण किया गया। तीसरा रिकार्ड प्रयागराज में एक निश्चित समय में 66,000 पौधों का वितरण किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App