वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप में दौड़ेगा हिमाचली चीता

By: Aug 8th, 2019 12:06 am

सिरमौर के अल्ट्रा मैराथनर सुनील शर्मा फ्रांस के लिए दस सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल

नाहन  – फ्रांस में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हिमाचल के जिला सिरमौर के अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा का चयन हुआ है। उनकी सिलेक्शन से केवल जिला सिरमौर अपितु पूरा प्रदेश अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अक्तूबर माह में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई, जिसमें हिमाचली चीते के नाम से प्रसिद्ध अल्ट्रा मैराथन धावक जिला सिरमौर के संगड़ाह क्षेत्र के रहने वाले सुनील शर्मा का टिकट भी फ्रांस के लिए पक्का हो गया है। टीम की घोषणा एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मंगलवार रात को की गई। टीम की घोषणा के बाद भारतीय टीम में चयन पर अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने खुशी व्यक्त की है। सुनील शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम में जगह मिलने के साथ-साथ उन्हें ऐसे डाइटीशियन का साथ मिला है, जिनके साथ वह कई वर्षों से कार्य करने के इंतजार में थे। सुनील शर्मा इस बात का लेकर उत्साहित हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिला सिरमौर व प्रदेश के साथ-साथ भारत वर्ष का नाम रोशन करें। भारतीय टीम का गुरुवार से बंगलूर में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कैंप आरंभ हो रहा है। इस बार विश्व चैंपियनशिप 26 से 27 अक्तूबर तक फ्रांस में आयोजित की जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय पदक दिलाऊंगा

‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में सुनील शर्मा ने बताया कि उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनने पर बेहद खुशी हुई है। सुनील शर्मा ने बताया कि वह देश के लिए पदक दिलाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए बंगलूर में आयोजित होने वाले कैंप में वह पूरी वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश के लोगों का आशीर्वाद उनके साथ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App