वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिंधु-सायना में भिड़ंत

By: Aug 11th, 2019 12:06 am

स्विट्जरलैंड के बासेल में प्रतियोगिता, महिला एकल ड्रॉ में दोनों भारतीय स्टार शटलर एक ही हाफ में

नई दिल्ली – भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल और पीवी सिंधु अगले हफ्ते स्विट्जरलैंड के बासेल में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में आमने-सामने हो सकती हैं, क्योंकि विश्व संचालन संस्था द्वारा दोबारा कराए गए महिला एकल ड्रॉ में दोनों को एक ही हाफ में रखा गया है। बैडमिंटन विश्व महासंघ ने अपनी वेबसाइट में कहा, ‘एक खिलाड़ी को गलती से महिला एकल प्रविष्टि सूची में रख दिया गया था और बीडब्ल्यूएफ ने इस प्रविष्टि सूची को सही किया और दोबारा ड्रॉ कराया। सायना और सिंधु अगर टूर्नामेंट के शुरुआती दौर की बाधा पार कर लेती हैं, तो वे सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ सकती हैं। विश्व चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीत चुकी सिंधु को पांचवीं वरीयता और पहले दौर में बाई मिली है, जिससे वह अपने अभियान की शुरुआत चीनी ताइपे की पाईयु पो या बुल्गारिया की लिंडा जेचिरी के खिलाफ करेंगी। आठवीं वरीय सायना बाई मिलने के बाद दूसरे दौर में स्विट्जरलैंड की सबरीना जाकेट और नीदरलैंड की सोराया डि विश्च इजबर्गन के बीच होने वाले मैच की विजेता के सामने होंगी।

ओसाका से बदला चुकता कर सेरेना विलियम्स सेमीफाइनल में

टोरंटो – अमरीका की सेरेना विलियम्स ने गत वर्ष के विवादास्पद यूएस ओपन फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका से मिली हार का बदला चुकता कर डब्ल्यूटीए टोरंटो सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अमरीकी खिलाड़ी ने ओसाका को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया। जापानी खिलाड़ी खिताब से दूर हो गईं। हालांकि हार के बावजूद उनका विश्व की नंबर एक रैंकिंग पर दोबारा पहुंचना तय है, क्योंकि उनसे शीर्ष वरीय एश्ले बार्टी और तीसरी रैंक चेक खिलाड़ी कैरोलीना प्लिस्कोवा पहले ही बाहर हो गई हैं। सेरेना की पिछले तीन मुकाबलों में ओसाका के खिलाफ यह पहली जीत भी है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App