वल्लभ कालेज में फिर भिड़े छात्र गुट

By: Aug 28th, 2019 12:30 am

एबीवीपी-एसएफआई में हुई लड़ाई, कैंपस में हर तरफ पुलिस

मंडी – राजकीय वल्लभ कालेज में मंगलवार सुबह फिर एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं में हल्की झड़प हुई। हालांकि कालेज परिसर में तनाव देखते हुए पहले ही पुलिस जवान और क्यूआरटी तैनात थी, लेकिन फिर भी छात्र सगंठनों के कार्यकर्तओं के बीच झड़प हो गई। यह लड़ाई कालेज परिसर के बाहर हुई। जब तक पुलिस छात्रों के पास पहुंची, तब तक लड़ाई करने वाले छात्र नौ-दो ग्यारह हो गए। कालेज परिसर के बाहर भारी संख्या में युवा झगड़ा देखने इक्ट्ठा हो गए, लेकिन जैसे ही पुलिस मौके पहुंची, तो दोनों संगठनों के कार्यकर्ता भाग खड़े हुए। उधर, कालेज में तनाव का माहौल देखते हुए दिन भर पुलिस जवान महाविद्यालय परिसर में तैनात रहे। महाविद्यालय परिसर में एबीवीपी ने जमकर नारेबाजी और बड़ा सा घेरा बनाकर एसएफआई, कालेज प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। अधिकतर छात्र कक्षाओं की जगह परिसर में नारे लगाते रहे या कक्षाएं छोड़ नारे लगाने वालों को देखते रहे। मंगलवार को कालेज परिसर में अनुशासन समिति भी हरकत में नजर आई। हालांकि झगड़े में शामिल आरोपी छात्रों पर अभी तक भी अनुशासन समिति ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि सोमवार को सदर थाना मंडी में दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई गई है। प्राचार्य डा. राकेश शर्मा का कहना है कि अनुशासन समिति को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही छात्रों को कहा गया है कि अगर कोई अनुशासनहीनता करते पकड़ा जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App