वाजपेयी के कहने पर गरीबों को भरपेट राशन

By: Aug 17th, 2019 12:13 am

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने साझा किया अनुभव

पालमपुर -अटल बिहारी वाजपेयी के कहने पर गरीबों को विश्व की सबसे बड़ी योजना अंत्योदय अन्न योजना का शुभारंभ किया गया था। उक्त शब्द जिला भाजपा द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहे। उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तो उस समय वह खाद्य आपूर्ति मंत्री थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने गरीबों को सस्ता अनाज मिले, उसके लिए 22 हजार करोड़ की योजना बनाई, लेकिन वित्त मंत्री के मना करने पर यह योजना सिरे नहीं चढ़ रही थी तथा उन्होंने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से आग्रह किया तब जाकर उन्होंने अपने विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए इस योजना को लागू करवाया, जो आज भी चल रही है तथा गरीबों को सस्ता अनाज मिल रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी ने जनता पार्टी से अलग होकर भाजपा को नेतृत्व दिया। शांता कुमार ने कहा कि दीनदयाल ने पार्टी बनाई, लेकिन उन्होंने इसका प्रसार किया। आज एक पार्टी को चलाना मुश्किल है, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी ने 22 पार्टियों को नेतृत्व दिया। सबको साथ चलाना तथा सिद्ध करना कि कांग्रेस के अलावा भी सरकार चल सकती है, उसे अटल बिहारी वाजपेयी ने 5 साल तक सरकार चलाकर सिद्ध कर दिया। शांता कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तिगत सहज व संवेदनशील था। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जो इन्होंने दिया है, उसे कार्यकर्ता संभाल कर रखें।  इस अवसर पर जयसिंहपुर विधानसभा के विधायक रविंद्र धीमान ने कहा कि इस प्रकार की विभूतियों की इस भारत भूमि पर हमेशा आवश्यकता है। बैजनाथ के विधायक मुलख राज प्रेमी ने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई द्वारा किए गए कार्य ऐतिहासिक तथा उनका योगदान देश के लिए विशेष रहा। इस अवसर पर रविंद्र धीमान विधायक, मुलखराज प्रेमी विधायक, विनय शर्मा जिला अध्यक्ष, हरिदत्त शर्मा एवं कैप्टन श्याम लाल जिला महामंत्री, घनश्याम शर्मा, प्रवीण शर्मा, महिंद्र डढवाल, संजीव सोनी, कर्ण जम्वाल, अशोक पुरोहित व सुरिंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App