वाद-विवाद प्रतियोगिता में कॉन्सेप्ट क्लासेज फर्स्ट

By: Aug 25th, 2019 12:02 am

होशियारपुर -कार्मलाईट सोशल सर्विस सोसाइटी द्वारा समाज सेवा और बाल अधिकारों पर नेशनल सम्मेलन करवाया गया। सोसायटी के डायरेक्टर फादर अब्राहम ने बताया कि दो दिन की नेशनल कॉन्फ्रेंस जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिताए बच्चों के अधिकारों से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता एंव स्नैपशॉट प्रतियोगिता करवाई गई। इन प्रतियोगियों में पंजाब के लुधियानाए अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा और होशियारपुर जिलों के विभिन्न  एजुकेशन संस्थानों, कालेजों व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता होशियारपुर के एसडीएम मेजर अमित सरीन द्वारा की गई। कार्मलाइट सेंटर ककों और अज्जोवाल के विद्यार्थियों ने पंजाबी लोक नाच भंगड़ा एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अफसर पर बचपन बचाओ आंदोलन के समन्वयक स्वाती झा, सुप्रीम कोर्ट के वकील रेव सिस्टर मैरी स्कारिया और माउंट स्कूल जिंदवाडी के प्रिंसिपल रेव फादर जेम्स मनापुरम ने समाज सेवा और बाल अधिकारों के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। पोस्टर प्रतियोगिता में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पहला और हिज एक्सीलेंट कोचिंग सेंटरए होशियारपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कॉन्सेप्ट क्लासेज होशियारपुर ने पहला, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर और डीएवी कालेज अमृतसर ने सांझे तौर पर दूसरा हासिल किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App