वाह…पहली से पक्के होंगे दस कर्मचारी

कुल्लू –भुट्टि वीवर्ज को-आपरेटिव सोसायटी की प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष एवं पूर्व बागबानी मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने की। बैठक में कई महत्त्वपूर्ण विकासात्मक निर्णय लिए गए। प्रदेश सरकार की ओर से हाल में घोषित नई औद्योगिक नीति के अनुसार हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्र के लिए शामिल किए गए प्रावधानों की प्रशंसा करते हुए निदेशक मंडल ने प्रदेश सरकार तथा उद्योग विभाग का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया और कहा गया कि इस तरह के प्रयासों से प्रदेश के हथकरघा उद्योग को जहां बल मिलेगा, वहीं अधिकाधिक रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। प्रबंधक समिति बैठक में बुनकरों तथा कर्मचारियों के लिए 10 फीसदी महंगाई भत्ता और मजदूरी, 10 कार्यरत कर्मचारियों को पहली सितंबर, 2019 से नियमित करने का निर्णय लिया गया,  जिसके लिए बुनकरों तथा कर्मचारियों ने सभा प्रबंधन का आभार व धन्यवाद किया। बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार सभा अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए घरेलू व्यवसाय के साथ-साथ निर्यात पर अधिक ध्यान देगी। निर्यात मापदंड के अनुकूल उत्पादों के लिए प्रयुक्त होने वाले कच्चा माल धागा की गुणवत्ता के बारे में वूलमार्क कंपनी से सुझाव प्राप्त कर उसी स्तर के उत्पादों को तैयार किया जाएगा। नेपाल,  काठमांडू,  श्रीनगर, सिक्किम के बाजारों में भी सभा का व्यवसाय चलाने के बारे में निकट भविष्य में अध्ययन किया जाएगा। ठाकुर सत्य प्रकाश ने बुनकरों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए आगाह किया कि कठिन आर्थिक गति के दौर में व्यवसाय को बढ़ाने की चुनौती का मुकाबला करने के लिए हमें हर क्षेत्र में सचेत रहते हुए अपनी-अपनी कार्यकुशलता में और अधिक सुदृढ़ता लानी होगी। उन्होंने कहा कि यद्यापि हमने बुनकरों और कर्मचारियों को महंगाई भत्ता प्रदान किया है, परंतु इसका भार हम अपने ग्राहकों के ऊपर हरगिज नहीं डालेंगे। हमारे उत्पादों की कीमत ग्राहकों के लिए यथावत बनी रहेगी।