विंडीज का सूपड़ा साफ करने को कोहली एंड कंपनी तैयार

By: Aug 30th, 2019 12:07 am

दूसरा और आखिरी टेस्ट आज, 120 अंक पाने पर नजर

जमैका- वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम की नजरें सीरीज पर कब्जा कर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंक हासिल करने पर रहेंगी। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में विंडीज को 318 रन के बड़े अंतर से पराजित कर टेस्ट चैंपियनशिप की विजयी शुरुआत की थी और अब दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट सेना की नजरें विजयी लय बरकरार रखते हुए सीरीज जीतने और टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंक हासिल करने पर टिकी होगी। अगर भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ यह मुकाबला जीत जाती है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहली सीरीज जीतने वाली प्रथम टीम होगी। भारतीय टीम ने भले ही पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और बड़ी जीत हासिल की, लेकिन उसके सलामी बल्लेबाज शुरुआती साझेदारी करने में नाकाम रहे थे। भारतीय सलामी जोड़ी लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल दोनों पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। वहीं, दूसरे मुकाबले में एक बार फिर यह देखना दिलचस्प होगा कि विकेटकीपर के रूप में टीम में पंत और साहा में से किसे मौका दिया जाता है।

रोहित को प्लेइंग इलेवन के लिए करना होगा इंतजार

नई दिल्ली – पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि अजिंक्या रहाणे और हनुमा विहारी अपने चयन को सही साबित कर रहे हैं, इसलिए रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिए अभी इंतजार करना होगा। गंभीर ने कहा कि रोहित को मौके का इंतजार करना होगा। अभी तो टीम में शामिल दोनों खिलाड़ी अच्छा खेल रहे है, इसलिए रोहित के लिए कोई मौका नहीं है। उन्हें जब भी मौका मिले अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दबाव में चल रहे रहाणे ने शानदार प्रदर्शन कर पहले टेस्ट मैच में 81 और 102 रन बनाए थे, जबकि विहारी ने 32 और 93 रन की पारियां खेली थी। इनके शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने 318 रनों से जीत दर्ज की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App