विकासनगर में 24 छात्रों को सम्मान

By: Aug 18th, 2019 12:12 am

हमीरपुर। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में शनिवार को एसओएफ  के दूसरे लेवल का परिणाम घोषित किया गया। इसमें विद्यालय के कुल चौबीस छात्रों को प्रधानाचार्या नैना लखनपाल द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें कक्षा आठवीं के अरिंदम ने गोल्ड मेडल के साथ जोनल एक्सीलेंस सर्टिफि केट एवं आईईओ के लिए रुपए 5000 तथा एनएसओ में रुपए 1000 की पुरस्कार राशि रहित जोनल गोल्ड तथा ब्रांड मेडल हासिल किया। विभिन्न ओलंपियाड में पुरस्कार राशि 1000 तथा एक्सीलेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले छात्र रहे। कक्षा तीसरी से आर्यन, पांचवीं से आत्मज शर्मा एवं कार्तिकेय शर्मा, नौवीं से अदिति सिंह चौहान, ग्यारहवीं की गुंंजन को जोनल एक्सीलेंस सर्टिफि केट के साथ ब्लूटुथ स्पीकर प्राप्त हुआ। जोनल एक्सीलेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करने वालों में चौथी से पलक ठाकुर, सातवीं से अच्युत कृष्णा, आठवीं से अदम्य एवं दसवीं से रॉबिन कानूनगो रहे। जोनल एक्सीलेंस सर्टिफिकेट सूरज सिंह, विभोर ठाकुर, मन्नत महाजन  कक्षा बारहवीं से, तीसरी से शाद आलम, अर्णव, पांचवीं से सक्षम, छठी से शिवांश, प्रियांश, आराध्या एवं ग्यारवीं के रजत पाल से प्राप्त किया। विद्यालय प्रधानाचार्या नैना लखनपाल ने सभी विजेता छात्रों एवं उनके अध्यापकों को बेहतर परिणाम की बधाई दी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App