विजेता खिलाड़ी को मिलेंगे पांच हजार

ऊना में खंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 30 सितंबर को, 25 अगस्त तक करवाएं पंजीकरण

ऊना –युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा कंेद्र ऊना द्वारा देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर खंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। नेहरू युवा कंेद्र ऊना के लेखाकार विजय भारद्वाज द्वारा बताया गया कि जिला ऊना में खंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक की भाषण प्रतियोगिताएं 30 सितंबर तक करवाई जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में जिला ऊना का कोई भी युवा जिस की आयु पहली अप्रैल 2019 को 18 से  29 वर्ष की हो इस में भाग ले सकते हैं। खंड स्तर पर पहले तीन स्थान प्राप्त करने बाले जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए पात्र होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पांच हजार रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को दो हजार व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को एक हजार रुपए का पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाएगा। राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को पच्चीस हजार रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को दस हजार रुपए व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पांच हजार रुपए का इनाम एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसमें पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को दो लाख रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपए तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पच्चीस हजार रुपए का इनाम एवं प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसले अलावा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम द्वितीय ओर तृतीय स्थान को छोड़ कर अन्य समस्त प्रतिभागियों को दस हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार तथा सभी को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जाएगा।