विद्युत कर्मी को लगा करंट

ट्रांसफार्मर पर काम करते बाजु जला, हमीरपुर मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज

बिझड़ी – उपमंडल बड़सर के मुख्य कस्बा बिझड़ी में बुधवार शाम को एक कर्मचारी करंट लगने से गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार शाम को बिझड़ी बाजार में अचानक बत्ती गुल हो गई थी। विद्युत बोर्ड में कार्यरत धर्म सिंह को किसी ने बार-बार बत्ती गुल होने के लिए फोन किया।  लोगों के आग्रह के बाद कर्मचारी विद्युत ट्रांसफार्मर के पास बिजली चैक करने के लिए चले गए। उन्होंने एचटी लाइन को कट किया होगा। हालांकि रिपेयर के दौरान न जाने क्या कारण रहे कि कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया। विद्युत कर्मचारी को करंट लगने से उसका बायां बाजू जल गया। गनीमत यह रही की उक्त कर्मचारी करंट लगने से नीचे नहीं गिरा। जैसे ही स्थानीय लोगों ने विद्युत कर्मचारी के चिल्लाने की आवाज सुनी तो बाजार के लोग ट्रांसफार्मर की ओर दौड़े। उक्त कर्मचारी को एकदम सीसएसी बिझड़ी पहुंचाया गया। वहां उन्हें प्राथमिक चिकित्सा लाभ दिलवा गया।  सूचना मिलते ही कनिष्ठ अभियंता ई. विजय कुमार व ई. सुनील कुमार बिझड़ी सीएससी पहुंचे तथा अपने साथी कर्मचारी को हमीरपुर लेकर गए। यहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अधिशाषी अभियंता विधुत ई. वतन सिंह मैहला ने विभाग अपनी तरफ से घायल कर्मचारी की हर संभव मदद करेगा।