विधानसभा अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

By: Aug 17th, 2019 12:16 am

73वें स्वतंत्रता दिवस पर ठोडो मैदान में ली मार्च पास्ट की सलामी

सोलन -हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि हमारा प्रदेश संतुलित एवं समग्र विकास के पथ पर अग्रसर है और आज हम सभी को हिमाचल को स्वच्छ एवं नशा मुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा। डा. बिंदल सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 73वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। डा. बिंदल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, गृहरक्षा, एनसीसी एवं स्कूली छात्रों द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। पुलिस उप निरीक्षक मुनीष कुमार ने परेड का नेतृत्व किया। उन्होंने इससे पूर्व कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं जिलावासियों की ओर से शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को स्वतंत्रता दिवस एवं भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, छात्रों तथा खिलाडि़यों को सम्मानित भी किया। उन्होंने गीता आदर्श विद्यालय सोलन को जल संरक्षण पर बेहतरीन प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से दस हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  इस अवसर पर डा. बिंदल की धर्मपत्नी मधु बिंदल, अन्य परिजन, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद प्रोफेसर वीरेंद्र कश्यप, राज्य खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, सोलन से भाजपा के उम्मीदवार रहे डा. राजेश कश्यप, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष मीरा आनंद, जिला परिषद सदस्य शीला, मनोनीत पार्षद भरत साहनी, अन्य पार्षद, जिला भाजपा महामंत्री नरेंद्र ठाकुर, सोलन मंडल भाजपा सचिव अशोक ठाकुर, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष नंदराम कश्यप, आढ़ती एसोसिएशन सोलन के पदम सिंह पुंडीर,  व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सूद, वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्र सिंह, भाजपा प्रवक्ता दीपक शर्मा, अजय बंसल, भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी, उपायुक्त केसी चमन, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. शिव कुमार शर्मा, सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकरी, गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में छात्र इस अवसर पर उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App