विधानसभा के बाहर आज हल्ला बोलेगी युवा कांग्रेस

शिमला -प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस सोमवार को विधानसभा के बाहर हल्ला बोलेगी। युवा कांग्रेस ने पहले ही तय कर दिया है कि प्रदेश सरकार के खिलाफ 26 अगस्त को विधानसभा के बाहर धरना देगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भाग लेंगे। यहां जारी एक प्रेस बयान में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। युवाओं को महंगी शिक्षा मिल रही है। युवाओं से कई वादे चुनाव से पूर्व किए गए थे जिन्हें पूरा नहीं किया गया, बल्कि उनपर बोझ लादा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को महंगाई से निजात नहीं मिली है। यहां पर सरकार धारा 118 के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश में है और बाहरी राज्यों के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश की जयराम सरकार धारा-118 में छूट देने की तैयारी कर रही है। मनीष ठाकुर ने कहा कि ऐसा होता है तो हिमाचल के हित बिकेंगे जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ राजनीतिक द्वेष की भावना से काम कर रही है। नेताओं पर झूठे मुकद्दे बनाए जा रहे हैं और प्रताडि़त करने का काम चल रहा है। इसके अलावा बाहरी लोगों को यहां पर नौकरी में तरजीह दी जा रही है जबकि बेरोजगारी की कतार यहां पर बढ़ रही है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में निवेश लाने के लिए सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन यह सच्चाई से परे है। सरकार जनता को बताए कि यहां पर उसने कितना निवेश जुटा लिया है। इसपर श्वेत पत्र लाया जाए कि अभी तक कितने निवेश के लिए एमओयू हो चुके हैं। मनीष ठाकुर ने आरोप लगाया कि बार-बार इन्वेस्टर मीट की बात कही जा रही है और इसे खिसकाया जा रहा है जिसके पीछे क्या माजरा है यह सरकार आम जनता को बताए। उन्होंने कहा कि सोमवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा और कांग्रेस के नेता भी वहां युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।