विधानसभा में गूंजा गरीबी हटाओ का नारा

पालमपुर -पालमपुर के युवा विधायक आशीष बुटेल ने विधानसभा सत्र में बीपीएल समेत और गरीबी हटाओ नारा समेत कई मुद्दों को उठाया है। आशीष बुटेल ने प्रदेश भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों को रोटी मिले और उनका हक उन्हें मिले, जो अब तक सभी सरकारें कर रही हैं, लेकिन अब की वर्तमान भाजपा सरकार ने अधिसूचना पर अधिसूचना जारी कर गरीबों के कुचलने की तैयारी पूरी कर दी है। हांलाकि वह मानते है कि बीपीएल में गलत लोगों का भी चयन हुआ है, लेकिन सभी गरीब लोगों का हक नहीं मारना चाहिए, उन्हें हैरानी इस बात की है कि आलीशन मकान और बड़ी गाडि़यों वाले फेक बने बीपीएल परिवारों के खिलाफ सरकार को क्यों नहीं काम करती। उन्होंने कहा कि देश के आजाद होना शुरू हुआ था, तब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया था। यह नारा भाजपा का नहीं, बल्कि इंदिरा गांधी का है, जिससे गरीब की आर्थिकी में सुधार हुआ।  उन्होंने सदन में पंचायती राज मंत्री से सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बीपीएल पंचायत मुक्त होने पर पंचायत को विशेष अनुदार योजना का प्रावधान किया था, लेकिन उनके विधानसभा पालमपुर में राजपुर व चचियां दो पंचायतें बीपीएल मुक्त हो चुकी हैं, जबकि इन दोनों पंचायतों में करीब पौने तीन सौ लोग बीपीएल में हुआ करते थे, लेकिन उस अधिसूचना का क्या हुआ।