विधायक के खिलाफ सड़कों पर उतरी भाजपा

शराब मामले में संलिप्त पीएसओ-ड्राइवर पर मांगी कड़ी कार्रवाई, जमकर की नारेबाजी

ऊना -ऊना के पेखूबेला में अवैध शराब मामले में कथित तौर पर ऊना विधायक के पीएसओ और ड्राइवर की संलिप्तता को लेकर ऊना भाजपा ने रोष प्रदर्शन किया। अवैध शराब का मामला उजागर होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऊना विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा के विरोध प्रदर्शन की अगवाई हरोली भाजपा नेता एवं एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने की। इस दौरान भाजपा ने उपायुक्त ऊना संदीप कुमार के माध्यम से विस अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है कि अवैध शराब मामले में विधायक के स्टाफ की संलिप्तता होने के चलते इस ओर उचित कदम उठाए जाएं। एचपीएसआईडीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरोली भाजपा नेता प्रो. राम कुमार ने इस दौरान आरोप लगाया कि शराब माफिया को क्षेत्र में कांग्रेस के लोगों द्वारा ही संरक्षण दिया जा रहा है। विधायक के स्टाफ की संलिप्तता के चलते यह साबित हो गया है कि कांग्रेस के लोग नशा माफिया को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई है, जोकि चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर थे। अवैध शराब मामला उजागर होने के बाद विधायक के स्टाफ द्वारा पुलिस कर्मियों से भी मारपीट की। जबकि यह पुलिस कर्मी अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे। उन्होंने मांग की है कि इस मामले को लेकर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह कोई भी घटना सामने न आए। उल्लेखनीय है कि पेखूबेला में पुलिस टीम द्वारा शराब माफिया से अवैध शराब वरामद की गई। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों से मारपीट भी की गई। पुलिस द्वारा इस दौरान 11 अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई हैं, लेकिन स्थानीय विधायक के पीएसओ और ड्राइवर की भी संलिप्तता इस मामले में बताई जा रही है।