विभाग में मर्ज हों आउटसोर्स कर्मी

By: Aug 27th, 2019 12:01 am

राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने सरकार से उठाई मांग

कांगड़ा – हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने आउटसोर्स कर्मचारियों को शोषण से बचाने के लिए विशेष नीति बनाकर विभाग में समायोजन करने की मांग उठाई है। आउटसोर्स के तहत विद्युत बोर्ड में अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों का एजेंसियों द्वारा शोषण किया जा रहा है तथा इन्हें न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। सोमवार को कांगड़ा में आयोजित यूनियन के सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने प्रदेश सरकार से आउटसोर्स कर्मचारियों को इस शोषण से बचाने के लिए उचित कदम उठाने के लिए राज्य सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बिजली बोर्ड लिमिटेड को अधिकतर कार्यों बिजली लाइनों के उचित रखरखाव, बिल वितरण, राजस्व उगाही डाटा तैयार करने सहित अन्य कई प्रकार के कार्यों के लिए आउटसोर्स कर्मचारियों के ऊपर निर्भर रहना पड़ रहा है। मेंटीनेस गैंग में काम कर रहे कर्मचारी विभिन्न दुर्घटनाआें का शिकार होकर मौत का ग्रास अथवा शारीरिक रुप से अक्षम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में पांच आउटसोर्स कर्मचारियों की मौत हो चुकी है तथा इतने ही कर्मचारी शारीरिक रुप से अपाहिज भी हुए हैं। चंबा विद्युत मंडल के अंतर्गत राख में पिछले सप्ताह ही एक कर्मचारी परस राम गंभीर रूप से घायल हो गया तथा अस्पताल में उपचाराधीन है। इस दौरान यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष सुनीता कुमारी, मुख्य संगठन सचिव मनोज सूद, सलाहकार ओपी शर्मा, धर्मशाला इकाई के प्रधान राजेंद्र कुमार, देहरा के विजय कुमार तथा कांगड़ा इकाई के पूर्व प्रधान जोगिंद्र सिंह व अन्य इकाइयों के प्रधान, पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App