विराट का 42वां शतक, भारत को सीरीज में बढ़त

By: Aug 12th, 2019 7:34 pm

पोर्ट ऑफ स्पेन-कप्तान विराट कोहली की 120 रनों की शानदार शतकीय पारी और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के 31 रन पर चार विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को वर्षा बाधित मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत रविवार को 59 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 279 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी में बारिश आने के कारण उसे 46 ओवर में जीत के लिए 270 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया, लेकिन वेस्टइंडीज की पारी 42 ओवर में 210 रन पर सिमट गयी। भारतीय कप्तान विराट को उनके शानदार शतक और तीन कैचों के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। विराट ने 125 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 120 रन बनाये। विराट का यह 42वां वनडे शतक था। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 125 रन की बड़ी साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। अपनी इस पारी के दौरान विराट ने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 2000 रन भी पूरे कर लिये। विराट ने पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के 11363 रन को पीछे छोड़ा और 11406 रन के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बने।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App