विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी ने बांटी दवाइयां

By: Aug 26th, 2019 12:01 am

पिंजौर। शहर की अमरावती कालोनी में पड़ने वाली पुलिस चौकी में विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी द्वारा  बच्चों को पेट में कीड़े की दवाई वितरण करने का आगाज किया गया। जहां पर विवेकानंद मानव सोसायटी के सदस्यों ने समाज में निष्काम सेवा करने हेतु चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह को सम्मानित किया। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए मानव सेवा सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि वह हर वर्ष कालका क्षेत्र में गरीब लोगों की सेवा के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाते हैं, जिसके अंतर्गत क्षेत्र में कई जगह सोसायटी के सदस्यों द्वारा गरीब बस्ती के बच्चों को पेट के कीड़े की दवाइयां दी गई। इस मौके पर विवेकानंद मानव सोसायटी के प्रधान नरेंद्र गुप्ता जनरल सेक्रेटरी शेर चंद चावला, पीयूष पुंज, रविंदर अरोड़ा, हिमांशु खोसला, अजय, अनिल, पूजा, सुरेंद्र व पुलिस चौकी के कई मुलाजिम मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App