वेलफेयर स्कीम घोटाले में केस

By: Aug 11th, 2019 12:40 am

जोगिंद्रनगर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, डेढ़ करोड़ का है गबन

जोगिंद्रनगर – वेलफेयर स्कीम में हुए डेढ़ करोड़ के घोटाले मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। समाज कल्याण विभाग के निदेशक के आदेश के बाद जिला कल्याण अधिकारी मंडी की शिकायत पर जोगिंद्रनगर पुलिस ने धारा 409 और 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यह मामला लगभग छह माह पहले अंतरजातीय विवाह के तहत पात्र प्रार्थी सुनीता पत्नी रिंकू निवासी चाभ डाकघर नौहली तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी के माध्यम से सामने आया था, जब पात्र प्रार्थी को अंतरजातीय विवाह की मिलने वाली राशि का समय बीत जाने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया, तो पात्र प्रार्थी ने इसकी शिकायत विभाग में दर्ज करवा दी गई थी। इसके तहत लगभग चार माह पहले जिला तहसील कल्याण अधिकारी के तहत विभागीय अधिकारियों ने स्थानीय तहसील कल्याण कार्यालय में पहुंच कर दस्तावे खंगाले और अहम रिकार्ड अपने कब्जे में लेकर जांच आगे बढ़ाई। रिकार्ड में बहुत सी अनियमिताएं उजागर हुई। मामले की छानबीन कर विस्तृत रिपोर्ट विभाग के निदेशालय कार्यालय में प्रेषित की गई तथा विभाग के निदेशालय शिमला निर्देशा अनुसार जिला कल्याण अधिकारी के माध्यम से पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उधर, थाना प्रभारी संदीप शर्मा के अनुसार संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों के माध्यम से सौंपी गई लिखित शिकायत और दस्तावेजों के आधार पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही मामले से जुड़े आरोपियोें को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ कर उचित कार्रवाई करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App