वोट बैंक की परवाह किए बिना हटाई धारा-370

By: Aug 17th, 2019 12:05 am

चंडीगढ़  – केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वोट बैंक की परवाह किए बिना ही राष्ट्रहित में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35-ए हटाने का फैसला लिया है और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के कारण देश की एकता और अखंडता में बाधा बने इन अनुच्छेदों को नहीं हटाया था। वह यहां पार्टी की आयोजित रैली में बोल रहे थे। श्री शाह ने कहा कि यह बड़ा काम वही कर सकता है, जिसे वोट बैंक का लालच नहीं हो और भाजपा व कांग्रेस में यही बड़ा फर्क है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे और कश्मीर घाटी से आतंकवाद समाप्त होगा।

अटलजी का आशीर्वाद

अमित शाह ने कहा कि शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि है। आर्टिकल 370 हटने के बाद अटलजी की आत्मा बहुत खुश होगी। उनकी आत्मा जहां भी होगी, मोदी जी को खूब आशीर्वाद दे रही होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App