शतरंज प्रतियोगिता में छाए डीएवी के होनहार

जिला स्तरीय अंडर-11 और अंडर-19 में खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद स्कूल पहुंचने पर छात्रों का भव्य स्वागत

नादौन -डीएवी स्कूल भड़ोली के बच्चों ने जिला स्तरीय अंडर-11 तथा अंडर-19 ओपन गर्ल्ज व ब्वायज शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल पहुंचने पर सोमवार को इन बच्चों का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया की इस प्रतियोगिता का आयोजन 18 अगस्त को ज्वालाजी में हुआ, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 50 लड़के व लडकियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि अंडर-11 ओपन ब्वायज में स्कूल के शौर्य कपिल ने पहला व अक्षोभ शर्मा ने दूसरा स्थान अर्जित किया। गर्ल्ज में प्रियांशी ने दूसरा और चक्षु ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 में सेजल ने पहला, केशवी व नितिन शर्मा ने दूसरा और सार्थक कपिल ने तीसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। राणा ने बताया कि हाल ही में केशवी व सेजल ने जम्मू और तमिलनाडु में आयोजित 66वें राष्ट्रीय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया था। प्रधानाचार्य ने बच्चों की इस उपलब्धि पर अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने अन्य बच्चों को भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।