शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालेगी जीपीआर कंपनी

By: Aug 30th, 2019 12:30 am

नालागढ़ – नगर परिषद के अधीन आने वाले नालागढ़ शहर में साफ-सफाई का जिम्मा अब जीपीआर कंपनी संभालेगी। यह कंपनी न केवल शहर के कूड़े कचरे को सही ढंग से एकत्रित करेगी, वहीं घर-घर से कूड़ा उठाने की प्रणाली को भी मजबूत बनाएगी। लोगों के घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग ढंग से बीना जाएगा, ताकि इनका सही ढंग से निष्पादन हो सके। परिषद के मुताबिक जीपीआर कंपनी का नालागढ़, बद्दी व परवाणू नगर परिषदों के साथ साफ सफाई को दुरुस्त बनाने का करार हुआ है। इसी कड़ी में यह कंपनी अब नालागढ़ में भी सफाई व्यवस्था का कार्यभार संभालेगी। इसके लिए चार सितंबर को बैठक आयोजित होगी, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों की मौजूदगी में इस कंपनी को कूड़ा उठाने वाले वाहनों को सुपुर्द किया जाएगा, वहीं साफ-सफाई के किए जाने वाले कार्य की रूपरेखा भी बताई जाएगी। नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष नीरू शर्मा की अध्यक्षता में परिषद सभागार में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में आठ वयोवृद्ध लोगों को पेंशन लगाने के मामलों को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक में परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, पार्षद महेश गौतम, पवन कुमार, आशा गौतम, सरोज शर्मा, मनोनीत पार्षद जगननाथ बस्सी, यशपाल शर्मा, जेई शरीफ मोहम्मद, सर्वेयर बलजीत राणा, लिपिक अमृतलाल आदि उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया है कि स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत 72 व्यक्तियों का चयन किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App